bg-img

Services

2018 से यह समूह सामाजिक,सांस्कृतिक,शैक्षणिक जागरूकता अभियान का संचालन और नेतृत्व कर रहा है। इसके लिए संस्थान द्वारा ‘ज्ञान प्रवाह’ नाम से शैक्षणिक केंद्र का संचालन इसके मुख्यालय ग्राम महथु में पिछले पांच सालों से हो रहा है. सरकारी स्कूलों में, ग्रामीण परिवेश में पढ़नेवाले छात्र—छात्राओं को अलग से कोचिंग या ट्यूशन ना लेना पड़े, इसके लिए संस्थान द्वारा दसवीं कक्षा तक स्कूली पाठ्यक्रम में विशेष क्लास का संचालन अलग से होता है. कोविड के दौरान इस संस्थान ने ग्रामीण स्तर पर छात्र—छात्राओं को स्कूल बंद रहने के बावजूद नियमित रूप से शिक्षा से जोड़कर रखा.पर, इस शैक्षणिक केंद्र का एकमात्र मकसद स्कूली पाठ्यक्रम पढ़ाना ही नहीं ​बल्कि उससे बढ़कर प्राथमिक लक्ष्य है, बच्चों में आत्मविश्वास भरकर उनकी प्रतिभा को बहुआयामी बनाना, उन्हें इस ज्ञानयुग के अनुसार तैयार करना ।

img

Education

संस्था द्वारा पिछले तीन सालों से ‘ज्ञान प्रवाह’ नाम से ही सरकारी स्कूल परिसर में लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा है. इस लाइ्ब्रेरी में बच्चों,किशोरों,युवबों से लेकर अभिभावकों,बुजुर्गों तक के लिए किताबें, पत्र—पत्रिकाएं उपलब्ध कराई जाती है। स्थायी तौर पर शैक्षणिक केंद्र का निर्माण।

Sports

खेलकूद की गतिविधियों को नियमित संचालित करना संस्थान का एक खास काम है. खेलकूद के जरिये उत्तम स्वास्थ्य का विकास, प्रतिभा का विकास और बालपन से ही सामुदायिकता और सामूहिकता का विकास ही लक्ष्य है। खेल के विकास के लिए इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स कोर्ट का विकास करना।

img

Health care

आयुर्वेद, एलोपैथ, होम्योपैथ, एक्यूप्रेशर, नेचुरोपैथ, होदापथ आदि प्रमुख पद्धतियों के विशेषज्ञों की सहायता से स्वास्थ्य जागरूकता के लिए नियमित रूप से चिकित्सा परिसर का आयोजन करना।कोविड-19 और इसके लक्षणों के बारे में जागरूक करना, लोगों को निवारक कार्रवाई और जांच के लिए जागरूक करना।

img

Plantation

सड़क, सार्वजनिक स्थल, नहर, नदी किनारे नियमित तौर पर वृक्षारोपण करना.पीपल,नीम जैसे पेड़ों को अधिक से अधिक लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करना। बच्चों में सामुदायिक चेतना का विकास करने के लिए हर खास अवसर पर प्रभातफेरी, स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान संस्था की नियमित गतिविधियों का हिस्सा है।

img

Talent Development

प्रतिभाओं का विकास करने और देश,दुनिया से बच्चों को जोड़ने के लिए संस्था द्वारा साल भर में सामाजिक,साहित्यिक,सांस्कृतिक स्तर पर औसतन दस आयोजन होते हैं. इन आयोजनों में स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, गांधी जयंती, आंबेडकर जयंती, पर्यावरण दिवस, बिहार दिवस आदि प्रमुख आयोजन हैं। नाटक, संगीत, अभिनय, चित्रकला आदि से स्कूली छात्र—छात्राओं को जोड़ने के लिए थियेटर/स्टुडियो की स्थापना करना और नियमित प्रशिक्षण कोर्स/शिविर का आयोजन—संचालन करना।

img

Smart Auditorium

कौशल विकास व स्वरोजगार केंद्र की शुरुआत करना, जहां रुचि रखनेवाले और जरूरतमंद युवक—युवतियों को उनकी रुचि, क्षमता,प्रतिभा और रोजगार—बाजार की मांग के अनुसार शिक्षण—प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा सके। मल्टी मीडिया इक्विपमेंट व संसाधनों से युक्त स्मार्ट सभागार का निर्माण करवाना,जहां ग्रामीण बच्चे हर क्षेत्र के विशेषज्ञों से जुड़ सके, सीख सके, पढ़ सके, संवाद कर सके।

img

Kisan Sabhagar

एग्रो इनफार्मेशन सेंटर की स्थापना करना और किसानों के लिए नियमित शिविर लगाना, ताकि किसानों को खेती किसानी की दुनिया में हो रहे अनुसंधान की जानकारी मिल सके. साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी भी उन्हें दी जा सके। खेती को रोजगार के रूप में अपनाने में रुचि रखनेवाले युवाओं को विशेष तौर पर विशेषज्ञों से संवाद करवाकर उन्हें प्रशिक्षित करना। खास अवसर पर प्रभातफेरी, स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान संस्था की नियमित गतिविधियों का हिस्सा है।

Become a volunteer

Join us for a better life and beautiful future

Gyan Pravah is non-government organizations (NGO) registered under government of Bihar Reg No – 02/2022 date on date -22/02/2022, For joining or helping the our organizations click on Apply Button.